जानिए अक्षय कुमार के FAU-G Game के बारे में पूरी जानकारी :- युवाओ के लोकप्रिय PUB-G बेन होने के बाद बॉलीवुड के महशूर एक्टर अक्षय कुमार FUG-G गेम लेकर आ रहे है. इन्होने ट्वीटर पर जानकारी दी की हमारे देश के सैनिको को समर्पित इंडियन गेम फौजी जल्दी आने वाला है. उन्हें उम्मीद है की लॉन्च होने पर 20 करोड़ मोबाइल यूजर इस ऐप को इनस्टॉल करेंगे.
आपको याद होगा अभी कुछ दिन पहले गलवान में भारत और चीन के सैनिको के बिच झड़प हुई थी. उसके बाद हमारी सरकार ने चीनी सामान के बहिष्कार में और देश की कुछ सुरक्षा कारणों की वजह से करीब 118 चीनी एप्लीकेशन और गेम्स को प्रतिबंध लगा दिया है. इनमे से ही एक सबसे लोकप्रिय और पसंदीदा मोबाइल गेम PUB-G निषेध कर दिया गया है.
FAU-G गेम क्या है? – What is FAU-G Game? in Hindi
FAU-G गेम का फुल फॉर्म हैं Fearless And United-Guards ( FAU-G ) है. यह एक तरह का पबजी जैसा एक्शन गेम है. जो इंटरनेट द्वारा ऑनलाइन मोबाइल और कंप्यूटर पर एक से ज्यादा प्लेयर एक साथ आसानी से खेल सकते है.
अक्षय कुमार ने ट्वीट कर फौजी गेम के बारे में पूरी जानकारी दी ….
पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सपोर्ट करते हुए एक्शन गेम फौजी को प्रजेंट करते हुए मुझे गर्व हो रहा है. निडर और एकता की मिसाल गार्ड्स – फौजी. इस गेम में प्लेयर मनोरंजन के साथ हमारे सैनिकों के बलिदान के बारे में जान पाएंगे. इस गेम से मिलने वाले रेवेन्यू का 20 फीसदी हिस्सा भारत के वीर सैनिको के ट्रस्ट को डोनेट किया जाएगा.
Supporting PM @narendramodi’s AtmaNirbhar movement, proud to present an action game,Fearless And United-Guards FAU-G. Besides entertainment, players will also learn about the sacrifices of our soldiers. 20% of the net revenue generated will be donated to @BharatKeVeer Trust #FAUG pic.twitter.com/Q1HLFB5hPt
— Akshay Kumar (@akshaykumar) September 4, 2020
अब आप जान चुके है की फौजी गेम क्या है? चलिए अब आगे बढ़ते है.
जानिए अक्षय कुमार के फौजी गेम की पूरी जानकारी हिंदी में – FAU-G Game Full Information in Hindi
इस गेम को मेक इन इंडिया अभियान के तहत बनाया जा रहा है. बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने इस गेमिंग एप को बनाने का काम बेंगलुरु ( कर्नाटक ) की एक गेमिंग एप्लीकेशन बनाने वाली कंपनी nCore Games को दिया है. मोबाइल एप FUG-G गेम से जितनी आय होगी उसका 20% हिस्सा 2019 पुलवामा हमले के बाद बनाया गया भारत के वीर ट्रस्ट को दिया जायेगा.
Fau-G एप को बनाने वाली कंपनी के को फाउंडर ने बतया की फौजी गेम का पहला लेवल गलवान वैली की घटना पर आधारित है. इस गेम के हर लेवल में हमारे देश के सैनिको के बलिदान के बारे में बताया जायेगा. एक तरह से FAU-G Game उन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने हमारे देश की रक्षा के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए.
Also Like :- जानिए 10 सबसे बेस्ट मोबाइल में फोटो वीडियो छुपाने वाले ऐप्स.
फौजी गेम की रिलीज होने की तारीख क्या है? What is FAU-G Game Release Date?
अभी ये एप किसी भी स्मार्टफ़ोन के एप्लीकेशन स्टोर पर उपलब्ध नहीं है. क्यों की अभी इसके लांच होने में टाइम है. इस एप को पिछले कई महीनो से बनया जा रहा है. पर अभी तक इसके रिलीज होने की किसी तारीख की घोषणा नहीं करी गयी. पर कंपनी का कहना है की फौजी गेम को अक्टूबर महीने की समाप्ति तक इसे Launch कर दिया जायेगा.
फौजी गेम डाउनलोड कैसे करे? How To Download Fau-G Game?
FAU-G एप लॉन्च होने के बाद सभी प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा दिया जायेगा. अगर आप एंड्राइड यूजर हो तो आप Google Play Store पर जाये और IOS यूजर हो तो Apple App Store पर जाकर डाउनलोड और इनस्टॉल करे. रिलीज होने के बाद आप डायरेक्ट हमारी वेबसाइट पर आकर भी दिए गए FAUG Game Download Link पर क्लिक करके install कर पाएंगे.
Also Like :- पेड एंड्राइड गेम को फ्री में इनस्टॉल करने के 2 सबसे आसान तरीके.
अभी आपने जाना FAU-G गेम क्या है?, Who is Developing the FAU-G Game?, FAUG Game Kab Launch Hoga?, What Will Be Seen in a FAU-G Game?. एक सर्वे के अनुशार भारत में इस्तेमाल होने वाले 90% मोबाइल गेम और एप्स चीन द्वारा विकसित है. जिसका पूरा आर्थिक फायदा चीन को पहुचता है. ऐसे में अक्षय कुमार का पहला गेमिंग वेंचर और भारतीय डवलपर्स द्वारा इस तरह की पहल से हमारे देश को आर्थिक मजबूती मिलेगी. आपका कोई सवाल है तो आप हमे कमेन्ट के माध्यम से पूछ सकते है. यह जानकारी आपको कैसी लगी जरुर बताये.
और पढ़े >>