पबजी मोबाइल गेम इंडिया में कुछ समय पूर्व सुरक्षा कारणों से भारत सरकार द्वारा बेन कर दिया गया था. कॉरपोरेशन ने कहा था कि वह जल्द ही PUBG Mobile India गेम को भारत लाने की कोशिश करेगा.
अकेले हमारे देश में इसके 50 मिलियन से अधिक पबजी यूजर्स है. इस बात का ध्यान रखते हुए इंडियन फौजी गेम लांच करा गया. इसे भी यूजर्स द्वारा काफी पसंद करा गया. अभी हाल में मिली ताज़ा खबरों के अनुसार पबजी गेम की कंपनी KRAFTON INC यूजर के लिए PUBG Mobile India Game वापस ला रही है.
PUBG Mobile India Game कब लांच होगा ?
पबजी मोबाइल इंडिया गेम लांच होने की तारीख के बारे में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. पर इसकी एक नयी वेबसाइट www.pubgmobile.in लांच हो गयी गई है. इस पर PUBG Mobile India Coming Soon लिखा गया है. मतलब साफ है अभी इस पर काम चल रहा है और सरकार की तरफ से स्वीकृति मिलना बाकी है.
सरकार ने PUBG को सीमा विवाद और कुछ सुरक्षा कारणों की वजह से बेन करा था. ऐसे में नया गेम पबजी मोबाइल इंडिया ने यूजर्स के डेटा सुरक्षित रखने के लिए Microsoft के Cloud Services Azure के साथ मिलकर इसे बनाया है. डेटा प्राइवेसी और सिक्योरिटी के लिए इसको भारत सरकार के नियमों के हिसाब से डेवलप किया जा रहा है.
इसको पुराने गेम से अलग और खास तौर पर भारतीय बाजारों को ध्यान रखकर बनाया गया है. New PUBG मोबाइल को अपडेट वर्जन माना जा रहा है. इसमें यूजर को गेम खेलने के लिए नयी आईडी बनाने की जरुरत नहीं पड़ेगी. PUBG Mobile India गेम को पुरानी वाली आईडी से ही एक्सेस करके खेल पायेंगे.
पहले ऐसा अनुमान था की ये ये 20 नवंबर तक लांच हो जायेगा. पर शायद अभी ऑनलाइन गेम खेलने के लिए पबजी लवर्स को कुछ समय और इंतजार करना होगा.
पबजी के वेबसाइट पर इसका पहला टीजर जारी हो चूका है. साईट पर PUBG Mobile India का सोशल मीडिया चैनल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिंक दिए गए गए है. इन सोशल मिडिया साइट्स पर टीजर में डायनमो, क्रोनटेन और जोनाथान के विडियो और फोटोज देखने को मिलेंगे.
playerunknown’s battlegrounds गेम की कंपनी इसमें बहुत कुछ बदलाव कर रही है. PUBG Mobile India की जानकारी में आपको बता दे की इसका नया वर्जन पूरी तरह भारतीय नियमो के अनुसार होगा. हो सकता है इस गेम में साउंड के लिए हिंदी और अंग्रेजी आप्शन भी प्लेयर को मिल जाए.
इसको भी पढ़े:-
- Mobile Se Bank Balance Kaise Check Kare SBI, ICICI, HDFC, BOB Bank.
- ऐसे आधार कार्ड में अपना एड्रैस बदलें।
- ग्राम पंचायत में कितना पैसा किस काम के लिए आया है ऐसे जानिये.
- इंटरनेट से ऑनलाइन पैसा कमाने के पॉपुलर तरीके.