Idea, Airtel, Jio,Vodafone, Reliance, Aircel, Docomo, BSNL sim बंद कैसे करे 2 तरीके यहाँ हम आपको बताने जा रहे है. जब भी कोई फ़ोन चोरी होता है सबसे पहले सिम बंद करने की चिंता होने लगती है. अगर आपने अपने खोये सिम को बंद या ब्लाक नहीं करवाया तो मिसयूज होने का खतरा ज्यादा रहता है. कुछ लोगो के पास एक से अधिक सिम कार्ड होते है, जिस सिम का इस्तेमाल नहीं हो रहा हमारे पास वो बेकार पड़ी है. उस sim को बंद कराये बिना कभी नहीं फेके.
कोई भी मोबाइल सिम कार्ड बंद आप स्वयं नहीं कर सकते. इसके लिए आपको अपने मोबाइल नेटवर्क कंपनी के कस्टमर केयर को कॉल करना होगा. सभी नेटवर्क कंपनी के सिम को बंद करने के नियम कायदे अलग अलग होते है, जिन्हें आपको फॉलो करना होता है. यहाँ हम आपको Idea, Airtel , Jio, Vodafone, Reliance, Aircel, Docomo और BSNL सिम को बंद करने के तरीके बताने जा रहे है.
- जाने प्रधान मंत्री उज्ज्वल योजना में आवेदन कर के फ्री गैस कनेक्शन कैसे ले?
- चोरी या खो जाने पर एटीएम को ब्लाक या बंद ऐसे करवाए.
इससे पहले की आप सिम को बंद यहाँ बताये तरीको से करे. एक बात ध्यान रखे जिस कंपनी की सिम आपको ब्लाक करवानी है उसी कंपनी की दूसरी सिम आपके पास होनी चाहिए. मान लो आपको ऑनलाइन एयरटेल की सिम बंद करना है, दूसरी सिम भी एयरटेल की होनी चाहिए. ये जरुरी नहीं की दूसरी सिम आपके नाम हो किसी दोस्त या परिवार के सदस्य की भी चलेगी. कियु की हमे सिर्फ उससे कस्टमर केयर कॉल लगाकर अपने नाम वाली की डिटेल्स बताकर सिम ब्लाक करवाना है.
Customer Care through Sim को बंद कराने का तरीका
सभी कंपनियों ने सिम बंद करने के कई आप्शन दे रखे है. किस ऑप्शन का उपयोग आपको करना है ये आप पर निर्भर है. सबसे सरल विकल्प ग्राहक सेवा के माध्यम से एक कॉल द्वारा आपकी समस्या का समाधान. कस्टमर केयर को कॉल करने से पहले सभी जरुरी तेयारी कर लीजिये. ग्राहक सेवा अधिकारी आपसे कुछ सवाल पूछ सकता है.
जैसे:- जिस सिम को आप बंद करवाना चाहते है वो किसके नाम पर है? आपके राज्य, जिला, पिनकोड और जन्म की तारीख क्या है? सिम पर लास्ट रिचार्ज कब और कितने का करा गया है? अगर मोबाइल नंबर आपके नाम है तोह ये सब जानकारी आपको पता होगी. किसी और के नाम सिम हो तब ये सभी जानकारिया आप किसी कागज पर लिख लेवे.
Idea Sim कैसे बंद करे ?
- सबसे पहले आईडिया कस्टमर केयर नंबर 12345 या आईडिया टोल फ्री नंबर 198 पर कॉल करे.
- सभी बताये गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए कस्टमर केयर अधिकारी से बात करने का विकल्प चुने.
- अधिकारी को आईडिया सिम को बंद करने का कारण बताये.
- सिम की डिटेल माँगा मांगने पर बताये.
- जानकारी कन्फर्म करने के बाद अधिकारी कुछ घंटे बाद सिम बंद कर देगा.
Airtel Sim कैसे बंद करे ?
- एयरटेल के कस्टमर केयर 121 या या एयरटेल टोलफ्री नंबर पे 198 पर फ़ोन करना होगा.
- सभी विकल्प चुनते हुए ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करे.
- मांगी गयी सभी जरुरी जानकारी बताये.
- कुछ देर बाद आपकी एयरटेल नंबर को बंद कर दिया जायेगा.
Jio Sim कैसे बंद करे ?
- अपने जिओ मोबाइल से ग्राहक सेवा अधिकारी नंबर 198 या जिओ टोलफ्री नंबर 1800 889 9999 पे कॉल करे.
- मांगने पर अपने जिओ नंबर की जानकारी दीजिये.
- ओनर वेरीफाई होने के बाद कुछ समय में मोबाइल नंबर बंद हो जाएगी.
Vodafone Sim कैसे बंद करे ?
- वोडाफ़ोन नंबर 111 या 198 पर कॉल करे.
- सिम से रिलेटेड जानकारी और बंद करने का कारण बताये.
- जल्दी आपकी सिम बंद कर डी जाएगी.
Reliance Sim कैसे बंद करे ?
- रिलायंस के 198 कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करो.
- ग्राहक सेवा अधिकारी से बात करे, कारण बताये और मांगी गयी जानकारी दीजिये.
- डिटेल्स मेच होने के बाद हमेशा के लिए नंबर बंद कर दी जाएगी.
Aircel Sim कैसे बंद करे ?
- एयरसेल कॉल सेन्टर नंबर 121 या 198 पर फ़ोन करे.
- कस्टमर केयर द्वरा मांगी गयी जानकारी दीजिये.
- तुरंत आपकी सिम ब्लाक कर के बंद कर दी जाएगी.
Tata Docomo Sim कैसे बंद करे ?
- 121 या 198 पर टाटा डेकोमो सिम से कॉल करे.
- सभी आप्शन फॉलो करते हुए अधिकारी से बात करते हुए सिम बंद करने को बोले.
- कम्पनी द्वारा आपकी सिम को क्लोज कर दिया जायेगा.
BSNL Sim कैसे बंद करे ?
- भारत संचार निगम लिमिटेड मतलब BSNL के कस्टमर केयर 1503 और 198 पे कॉल कीजिये.
- सिम को बंद करने की वजह और सिम किसके नाम है सभी जानकारी बताये.
- अधिकारिक पुष्टि होने के बाद आपकी सिम हमेशा के लिए स्टील कर दी जाएगी.
Customer Service Center through चोरी या खोया हुआ सिम कैसे बंद करे ?
अगर किसी कारण कस्टमर केयर आपकी सिम बंद करने से मना कर देता है. इस परिस्थिति में आप Idea, Airtel, Jio, Vodafone, Reliance, Aircel, Docomo और BSNL के Customer Service Center मतलब ग्राहक सेवा केंद्र पर जाना होगा. वहा आपसे आपका आधार कार्ड की फोटो कॉपी पर सिम का नंबर लिख सबमिट करना होगा. पर ध्यान रखे सिम आपके नाम हो तभी जाए. कियु की कोई भी किसी दुसरे की सिम बंद नहीं करवा सकता जिसके नाम से नंबर है उसके स्वयं के जाने पर ही काम होगा.
- बस 2 मिनट में अपने एंड्राइड फ़ोन को फोर्मेट या रिसेट करे.
- इन 2 तरीको से किसी भी गाने में अपना फोटो लगाये.
अभी आपने जाना Idea, Airtel, Jio, Vodafone, Reliance, Aircel, Docomo, और BSNL Sim कैसे बंद करे ? इससे सबंधित आपका कोई सवाल है या कोई और जानकारी चाहते है, तो आप कमेन्ट कर के हमे बता सकते है.
इसको पढना न भूले :-
- Amazon से पैसे कैसे कमाए – Amazon Affiliate से पैसे कमाने के Best तरीके.
- 5G तकनीक क्या है और कैसे काम करता है जाने इसके फायेदे.
- ग्राम पंचायत में कितना पैसा किस काम के लिए आया है ऐसे जानिये.
- जाने Train छूट गई तो Ticket वापस कर पैसे Refund कैसे लें.
- भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है और कहा पर स्थित है.
- आधार कार्ड में एड्रैस कैसे बदलें। How To Aadhar Card Address Change.
आपका हर पोस्ट बहुत ही जानकारी से भरा हुआ हैं। जानकारी से भरा हुआ सूचना देने के लिए धन्यपवाद।