Apne Bachche Ke Mobile Track Kaise Kare | आज के अनिश्चितता के दौर मे, अपने परिजनों और बच्चो का ख्याल रखना माँ बाप के लिए एक बहोत ही गहरी समस्या बन चुकी है। कलयुग के इस दौर मैं संभावनाए तोह बहोत है, मगर इन संभावनाओं की एक कीमत भी चुकानी पढ़ती है। यहाँ माँ बाप अपने बच्चो की हर ज़रूरते पूरी करने के लिए जी जान लगा देते है, वह हर मुमकिन कोशिश करते है। उनका उज्जवल भविष्य बनाने के लिए, मगर बच्चे इस बात का गलत फायदा उठाते है। औरे माँ बाप की इस कमजोरी की नाज़ुक सी पीठ पर अपनी बेईमान जिद्द की बन्दुक रख देते है। पढाई और स्कूल के प्रोजेक्ट के तैयारी के नाम पे वह उनसे महेंगे महेंगे मोबाइल फ़ोन मांगते है, और फिर उनका दुरूपयोग करते है।
नादानी मे बच्चे न चाहते हुए भी अनजाने मे कुछ ऐसी भूल कर देते है, जो उनके लिए और उनके माता-पिता के लिए हानिकारक साबित होती है। इसी वजह से बच्चो की गतिविधियों पर नज़र रखना बहोत ही आवश्यक हो जाता है। पर चौबीसों घंटो अपने बच्चो की निगरानी रखना तोह मुमकिन नहीं। इसीलिए आज के दौर मे उनका फ़ोन ट्रैक करना बहोत ही ज़रूरी हो चूका है। चलिए अब विस्तार से जाने की मोबाइल ट्रैक करने का तरीका क्या है?
अपने बच्चे के मोबाइल ट्रैक कैसे करे | Mobile Track Karne Ka Tarika in Hindi
अपने बच्चे के मोबाइल ट्रैक कैसे करे ? यह सवाल हर माता-पिता का होगा। टेक्नोलॉजी के इस मुक़ाम पे कही ऐसे आधुनिक एप्लीकेशन्स अथवा वेबसाइट है, जो mobile track करने मे सहायक की भूमिका अदा करती है। तोह आइये देखते है कुछ ऐसे ही वेबसाइट और एप्लीकेशन्स जो mobile number trace करने में कुशलता से सक्षम है।
Also Like:- जानिए कैसे किसी का whatsapp profile photo change अपने मोबाइल से करे?
मोबाइल ट्रैक करने वाली वेबसाइट
इन्टरनेट एक ऐसा माध्यम बन चूका है, जिससे कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इन्टरनेट पर ऐसी ही एक वेबसाइट है। जो Mobile Phone Track करने मे बड़ी कारगर साबित होती है. तोह आइये देखते है ऐसी हे एक वेबसाइट जिसका नाम Mobile Number Trackr है।
#Mobile number trackr.com
Mobile number trackr एक ऐसे हे वेबसाइट है, जो बड़े दमदार तरीके से मोबाइल नंबर को ट्रैक करती है। इसे इस्तमाल करना बेहद आसान है, आपको बस Mobilenumbertrackr.com पे क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपके पास पांच-छे विकल्प आयेंगे, उनमे से आपको ‘trace mobile number’ चुनना है। दिए गए गोलक मे आपको अपने बच्चे का नंबर प्रवेश करना है। प्रवेश करने के बाद आपको ‘trace’ दबाना है। Trace दबाते ही वेबसाइट अपने आप उस नंबर की जानकारी स्क्रीन पर प्रदर्शित कर देगी। यह बहोत हे सरल और आसान तरीका है, किसी भी मोबाइल फ़ोन को ट्रैक करने का, जो एकदम सटीक और बारीक नतीजे उपलब्ध कराएगी।
Also Like:- Janiye Facebook Profile से Last Name Hide कैसे करे
मोबाइल ट्रैक करने के एप्लीकेशन्स
यह तो थी वेबसाइट की बात, अब आइये एक नज़र कुछ ऐसे एप्लीकेशन्स पे मारते है। जो बड़ी कुशलता से किसी भी फ़ोन ट्रैक करने मे कारगार साबित होते है।
#Find My Friends
अगर आपका सवाल है, की एंड्राइड मोबाइल से kisi ka mobile track kaise kare? तोह इसका जवाब में यह एक कुशल एप्लीकेशन है, जो बखूबी फ़ोन को ट्रैक कर सकता है। यह एप्लीकेशन सिर्फ एंड्राइड मोबाइल फोन्स मे ही उपलब्ध है। यह बड़ी सफलता से मन चाहे phone track करता है। ये आपके बच्चो की वास्तविक लोकेशन मैप पे दिखाता है, अथवा अन्य परिवार के सदस्यों पर निगरानी रखने के लिए ये एक बेहतरीन ऐप है। यह इस्तमाल करने मै बहोत ही सरल और आसान है। आपको इसे अपने बच्चो के फ़ोन पे डाउनलोड करना है, बस! फिर ये बड़ी कारगरता से फ़ोन ट्रैक करेगा।
Also Like:- दुनिया की Top 122 Most Popular Websites जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है.
# SpyBubble
यह एक और कुशल एप्लीकेशन जो बहोत ही कारगरता से मोबाइल ट्रैक करने मे सक्षम है, वोह है SpyBubble । यह बड़ी आसानी से मोबाइल को ट्रैक कर देता है, जिससे आपको अपने बच्चो की एकदम सटीक लोकेशन का पता चलता है। इससे आप मेसेजेस, इ-मेल्स तथा अन्य सारी सम्बंधित जानकारी आप पा सकते है। यह एक बहोत ही आसान और सरल एप्लीकेशन है, जो कुशलता से कोई भी Phone Track कर सकते है। इस के द्वारा आप वीडियोस और फोटोज पे नज़र रख सकते है। ये एक आल-इन-वन ऐप है जिसे आप अपने बच्चो के मोबाइल मे लगाकर बेफिक्र हो सकते है।
Also Like:- बिना Internet Mobile में YouTube Videos ऐसे देखा जाता है.
# Family GPS tracker
Family GPS tracker एक ऐसा अनोखा ऐप है जो GPS (Global Positioning System) के द्वारा आपके बच्चो के फ़ोन ट्रैक करता है। पर ये ऐप सिर्फ एंड्राइड फ़ोन पे उपलब्ध है। यह ऐप आपके परिजनों की वास्तविक समय की लोकेशन आप तक पहोचाहता है। इसके द्वारा बच्चो और परिजनों पे निगरानी रखना बहोत आसान हो जाता है। आपके बच्चे कहा जा रहे है, कहा पहुचे है, यह सब जानकारी आपको बड़ी सरलता से प्राप्त करवाता है। इस ऐप की एक विशेष खूबी के तौर पे चाइल्ड मोड को शामिल किया गया है। इस mode के द्वारा आप अपने बच्चे के आस पास की बातें सुन सकते है और ज़रूरत पढने पे आप अपने बच्चे से बात भी कर सकते है। कुल मिलाकर यह ऐप बड़ी खूबी से आपके बच्चो और परिजनों के फ़ोन को कुशलता से ट्रैक करता है।
Also Like:- इस तरह निकले किसी भी Airtel Number की Call History, Call Detail और Call Record.
# Mobistealth
यह ऐप iOS और एंड्राइड दोनों स्थानों पे उपलब्ध है, और तोह और इसे कंप्यूटर पे भी इस्तमाल किआ जा सकता है। यह आपके बच्चो के कॉल्स और मेसेजेस कारगरता से ट्रैक करता है। ट्रैकिंग के अलावा यह और भी सेवा अपने ग्राहकों को उपलब्ध करता है, जैसे की फोटोज और वीडियोस अथवा मेसेजेस और इ-मेल्स ट्रैक करने मे भी बड़ा उपयोगी साबित होता है। इसके द्वारा आप किसी के भी मोबाइल का कॉल रिकार्ड्स का पता रख सकते है। कुल मिलाकर यह app भी mobile track करने में बाकी applications की तरह कारगर साबित होता है।
तो जैसा की आप जान ही चुके है की बच्चो के मोबाइल ट्रैक किआ जाए? दोनों ही दिए गए विकल्प बड़े ही कारगर साबित होते है। हालाकि अगर आपको तुरंत ही बिना किसी लॉग इन और रजिस्ट्रेशन के फ़ोन ट्रैक करना हो तोह दी हुई वेबसाइट बड़ी असरदार साबित हो सकती है। जबकी अगर आपको एक लम्बे समय के लिए एक सहायक चाहिए तो आप दी हुई एप्लीकेशन्स का सहारा ले सकते हो। दोनों ही विकल्प आपको किसी भी Mobile Number का Location पता करने में असरदार नतीजे प्राप्त करायेंगे।
हेल्लो दोस्तों मेरा नाम Jesal Shah है. अपने बच्चे के Mobile Track कैसे करे? Digital New Hunt पर यह मेरी पहली gest post है। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई तो अपने दोस्तों और फेसबुक जैसी सोशल साइट्स पर शेयर करना न भूले।
Also Like:-
- PACL निवेशक अपना पैसा Online Apply कर के कैसे ले पूरी जानकारी
- World Top 122 Most Popular Websites Ki Jankari in Hindi
- sebicommitteepaclrefund.com से PACL का पैसा ऑनलाइन कैसे ले in hindi
- पल्स ( PACL ) पैसा वापसी से संबंधित सवालों के जवाब
- FAU-G Game क्या है? जानिए अक्षय कुमार के फौजी गेम के बारे में पूरी जानकारी
- Deleted Whatsapp Messages Recover कैसे करे Top तरीके
Bhut achi jaankari shate ki aapne thanx
bahut hi badhiya jankari share ki hai aapne
आपने बोहोत अच्छी जानकारी शेयर की है। मैं हमेशा आपका ब्लॉग पढता रहता हूँ। आप ऐसे ही जानकारी हमें देते रहें।