• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar

Digital New Hunt

इंटरनेट की जानकारी हिंदी में!

  • ब्लोगिंग
  • सोशल नेटवर्क
  • मोबाइल
  • टूल्स
  • HTML to XML Converter
  • ऑनलाइन हिन्दी टाइपिंग
  • Words and Characters Counter Tool
  • लाइफस्टाइल
  • कोरोना अपडेट

Deleted Whatsapp Messages Recover कैसे करे Top तरीके

10, December 2020 by Dharmendra Kumar Leave a Comment

आपके साथ भी कभी ऐसा होता होगा की गलती से Whatsapp Messages Delete हो गए हो। उनमे कुछ ऐसे मैसेज भी हो जो शायद आपके लिए बहुत जरुरी हो। तब आपके मन में ये ख्याल जरुर आया होगा की काश किसी तरह Deleted WhatsApp Message को Recover करे। पर हटाये गए चेट्स को वापस लाने का तरीका हमे पता नहीं होता। चलिए आज हम आपको गलती से डिलीट हो गया WhatsApp मेसेज वापस कैसे पाएं इसके बारे में कुछ ट्रिक्स बताते है।

how to recover deleted whatsapp messages in hindi

जानिए Deleted WhatsApp Messages कैसे निकाले

यदि आप अपने एंड्रॉइड या आईफोन पर व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं, तो आपने देखा होगा कि आपके बाहरी मेमोरी एसडी कार्ड या मेमोरी कार्ड में इसका एक अलग फ़ोल्डर है। इस अलग फोल्डर का मुख्य उद्देश्य सभी फाइलों जैसे टेक्स्ट मैसेज, इमेज और अन्य मीडिया फाइल्स को रखना है। आप इस फोल्डर में अपनी सभी इमेज और अन्य मीडिया भी पा सकते हैं।

क्या हो यदि आप गलती से अपनी महत्वपूर्ण फाइलों या संदेशों को अपने व्हाट्सएप से हटा दें? इस स्थिति के लिए व्हाट्सएप अपने उपयोगकर्ताओं का ख्याल रखता है। यह आपके सभी डेटा का बैकअप बनाता है डिलीट करने के बाद आसानी डेटा निकाले जा सकते हैं। व्हाट्सएप को इस तरह से बनाया गया है कि हर 4 बजे यह आपके व्हाट्सएप का बैकअप बनाना शुरू कर देता है और आपके लिए स्टोर करता है।

इसको भी पढ़े:- Facebook Profile से Last Name Hide कैसे करे।

एंड्रॉइड फोन में Deleted WhatsApp Messages को कैसे Recover करें।

व्हाट्सएप से हटाए गए डेटा को वापस पाने का तरीका काफी आसान है। इसके लिए फिर से व्हाट्सएप को install करने की आवश्यकता है।

Step 1. सबसे पहले अपने एंड्रॉयड फ़ोन से व्हाट्सएप को uninstall करें।

Step 2. जब Android Phone से व्हाट्सएप uninstall हो जाये, तो Google Play Store खोले करे और व्हाट्सएप को फिर से install करें।

Step 3. व्हाट्सएप आपके एंड्रॉइड मोबाइल पर successfully installed हो जाये, तो इसे ओपन करे और अपना फोन नंबर सबमिट करें। ध्यान रखे वही नंबर सबमिट करे जो पिछले व्हाट्सएप पर उपयोग कर रहे थे। अब Next बटन पर क्लिक करें।

Step 4. अब व्हाट्सएप बैकअप को detect करेगा और आपसे इसे restore करने के लिए कहेगा।

Step 5. बैकअप रिस्टोर करने के लिए रिस्टोर बटन पर क्लिक करें। अब आपका Deleted Whatsapp Messages Recovere हो जायेगा।

Uninstall किए बिना WhatsApp की Delete Chat कैसे Recover करें।

यहां हम अपने एंड्रॉइड फ़ोन में व्हाट्सएप को uninstall या install नहीं करेंगे। सिर्फ फोन से व्हाट्सएप के डेटा को क्लियर करेंगे। जब व्हाट्सएप को कुछ भी डेटा नहीं मिलेगा तो यह हमें Backup Restore करने के लिए कहेगा।

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके Deleted WhatsApp Message को फोन से व्हाट्सएप अनइंस्टॉल किए बिना रिकवर करें।

Step 1. अपने एंड्रॉइड फोन की सेटिंग में जाए और उसमे ऐप्स के आप्शन पर क्लिक करे।

Step 2. इसमें आपके फ़ोन में इंस्टॉल किए गए ऐप्स की लिस्ट में व्हाट्सएप ढूंढें और उस पर टैप करें।

Step 3. अब नई पेज में, आपको फोर्स स्टॉप, अनइंस्टॉल और क्लियर डेटा जैसे कई विकल्प दिखाई देंगे, इनमे से केवल CLEAR DATA बटन पर क्लिक करें और पॉप-अप में ओके पर टैप करें

Step 4. जब डेटा पूरी तरह से साफ हो जाये, तो नीचे स्क्रॉल करें और लॉन्च बटन पर टैप करें।

Step 5. यह आपसे आपके Mobile Number के लिए पूछेगा यहाँ वही नंबर डालें जो आप पहले इस्तेमाल कर रहे थे।

Step 6. अब व्हाट्सएप सभी बैकअप का पता लगाएगा और आपसे इन्हें रिस्टोर करने के लिए कहा जायेगा,  अब आप RESTORE बटन पर क्लिक करें।

Step 7. रिस्टोर करने की प्रक्रिया पूरी होने पर CONTINUE बटन पर क्लिक करें।

Step 8. अब आप देखे व्हाट्सएप के डिलीट मैसेज वापस आ गए होंगे।

इसको भी पढ़े:- जाने Train छूट गई तो Ticket वापस कर पैसे Refund कैसे लें।

Android Phone पर WhatsApp के Deleted Messages को Manually Recover कैसे करे।

व्हाट्सएप से Delete Chat Recovery करने के लिए यह विधि अन्य के समान है। अंतर सिर्फ इतना है कि बैकअप फ़ाइल को खोज कर उन्हें वापस रिस्टोर करेंगे और व्हाट्सएप को फिर से इंस्टॉल करेंगे।

यदि किसी अन्य मेथड में Whatsapp से Delete हो गए Messages वापस लाने में विफल रहते हैं तो यह तरीका जरुर आजमाए।

Step 1. अपने Android में File Manager खोलें और व्हाट्सएप Databases पर जाएं। डेटाबेस फ़ोल्डर के में आपको “msgstore-YYYY-MM-DD -bb.crypt।” जैसी कई चैट फाइलें मिलेंगी। YYYY-MM-DD का मतलब है की, किस तारीख को फाइल बनाई गई थी।

Step 2. अब आपको msgstore-YYYY-MM-DD.db.crypt फाइल का नाम बदलना होगा।

Step 3. सभी फ़ाइलें या केवल एक फाइल जिसे आप जिस तारीख तक रिस्टोर करना चाहते हैं उन फ़ाइल का नाम बदलें।

Step 4. अब आपको अपने एंड्रॉइड फ़ोन से व्हाट्सएप को अनइंस्टॉल करना होगा। अनइंस्टॉल करने के बाद, Google Play Store खोल के व्हाट्सएप को फिर से इंस्टॉल करें और. इंस्टॉल करते समय आपको रिस्टोर का option मिलेगा उस पर टैप करे। सभी Deleted Chats और फाइलें फिर से आ जाएगी.

IPhone पर WhatsApp Deleted Messages को कैसे प्राप्त करें

अगर आप iPhone यूजर हैं, तो यह WhatsApp के Delete Message निकालने का तरीका सिर्फ आपके लिए है। IPhone पर हटाए गए मैसेज को वापस पाने का ये मेथड Android फ़ोन के समान है, लेकिन अंतर यह है कि इसमें बैकअप आपके फ़ोन के डिफ़ॉल्ट स्टोरेज में सेव होकर iCloud में सेव होता है।

बड़ी आसानी से delete chats वापस लाये जा सकते हैं पर इसके लिए आपके iPhone में बैकअप इनेबल होना चाहिए।

Step 1. अपने iPhone पर व्हाट्सएप खोलें।

Step 2. व्हाट्सएप में चैट सेटिंग्स में जाए और वहां चैट बैकअप का आप्शन खोजे।

Step 3. चैट बैकअप आप्शन में बैकअप का चयन करें, सभी चैट का बैकअप आईक्लाउड पर सेव है। आपको बस बैकअप का समय चुनना होगा। इसमें आपको जिस दिन chats delete करे गए वो उस दिन का backup रिस्टोर करना होगा।

Step 4. Whatsapp से Delete Chat Recovery करने के लिए अपने iPhone से व्हाट्सएप को रिमूव कर दे। इसके बाद इसे फिर से ऐप स्टोर से इंस्टॉल करें। इंस्टॉल करते समय यह आपके सभी चैट को अपने आप फिर से स्टोर कर देगा।

अब आपना व्हाट्सएप खोले आपको हटाये गए सभी मैसेज फिर से मिल जायेंगे

दोस्तों अभी आपने जाना ( How to Restore/Recover Deleted Whatsapp Messages in Hindi ) Deleted Whatsapp Message और Chats को Recover कैसे करे। यदि आपने अपने एंड्राइड या आई फ़ोन में व्हाट्सएप का ऑटोमेटिक बैकअप इनेबल नहीं करा तो आज ही करे, गलती से अगर कभी कोई डाटा या message delete हो जाए तो रिकवर आसानी से हो जायेगा। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो अपने दोस्तों और फेसबुक जैसे सोशल साइट्स पर शेयर जरुर करे।

इसको भी पढ़े:-

  • अगरबत्ती बनाने का व्यापार शुरू कैसे करें? कच्चा माल, मशीन की पूरी जानकारी।
  • PACL का पैसा sebipaclrefund.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर के कैसे ले?
  • PUBG Mobile India Game Ki Puri Jankari Hindi Me – जानिए कब लांच होगा।
  • किसी भी फ़ोन से लास्ट कॉल डिटेल्स निकलने की पूरी जानकारी।
  • PACL धन वापसी से संबंधित सवालों के जवाब आपको यहाँ मिलेंगे।
शेयर
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

आपको ये भी पढना चाहिए
Pradhan Mantri Ko Shikayat Online Kaise Kare Tarika in Hindi
Amazon से पैसे कैसे कमाए – Amazon Affiliate से पैसे कमाने के Best तरीके
Whatsapp Last Seen Check Kaise Kare Bina Message Padhe

About Dharmendra Kumar

हेलो दोस्तों Digital New Hunt में आपका स्वागत है। इस वेबसाइट से मैं उन लोगो की हेल्प करता हु, जिनको इंग्लिश कम आती है। फिर भी वो लोग इंटरनेट पर कुछ सीखना चाहते है जैसे की इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके, अपनी फ्री वेबसाइट बनाना या किसी प्रकार की हेल्प। मेरे बारे में और ज्यादा जानने के लिए क्लिक करे ..... Read More

Reader Interactions

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

कॉपीराइट © 2015–2022 हमारे बारे में सम्पर्क गोपनीयता नीति वापस जाएँ।