आज हम बात करेंगे चित्रकला किसे कहते है? जिसे पेंटिंग के नाम से भी जाना जाता है. यह एक ऐसी कला जो हर किसी के बस की बात नहीं है. और जो इस कला का शोकिन है उसका मुकाबला कोई अन्य कला में माहिर व्यक्ति नहीं कर सकता.
एक अच्छा और मंझा हुआ चित्रकार वही है जो सही मायने में एक बारीक़ से बारीक़ चित्र को अपनी कला द्वारा सजीव कर दे. चलिए आज हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी और पेंटिंग करने का तरीका बताते है.
पेंटिंग क्या है? चित्रकला बनाने की पूरी जानकारी।
वेसे तो वर्तमान में चित्रकला को कम लोग ही पसंद करते है. सर्वप्रथम आपको समझना होगा चित्रकला की परिभाषा क्या है? पर ये सभी कलाओ में सर्वश्रेष्ट है. इसी कला के माध्यम से हम विश्व को सचित्र रूप में देख पा रहे है. और जो वर्तमान में हम देख पा रहे है वह भी कला की ही देंन है.
चित्रकला का उपयोग सभी जगह जैसे मशीनीकारण, वास्तुकला, फैशन और फिल्म जगत में होता है, यहाँ तक के बड़े बड़े वैज्ञानिक भी अपने अविष्कार को पहले चित्र कला द्वारा दर्शाते है. देखा जाए तो सभी जगह यह कला विद्यमान है. इस कला के माध्यम से हम इन चीजो को सचित्र रूप में देख सकते है व समझ सकते है.
चित्रकला एक कला ही नहीं अपितु यह मनो के भावों को प्रकट करने की कला है. जिससे नई-नई का कृतियो उद्गम होता है. पर लोग अब चित्रकला को भूलते जा रहे है.
आज भी अच्छे कलाकार अपने कला शैली के माध्यम से दर्शको को अचंभित कर के अपना नाम रोशन कर रहे है. चाहे कुछ भी हो ना तो चित्रकला समाप्त होगी ना चित्रकार और ना ही कलाप्रेमियो का कला के प्रति लगाव. पेंटिंग एक ऐसी शेली है जो नए नए युवाओ में चित्रकला की प्रतिभा निरंतर चमकती रहेगी.
ये भी पढ़े :- किसी भी गाड़ी के नंबर से उसके मालिक का नाम और एड्रेस ऐसे पता करे.
चित्रकला/पेंटिंग कितने प्रकार की होती है?
अगर आप चित्रकला में अपनी रूचि रखते है. तो आपका इस कला से लगाव होना जरुरी है. आपको पेंटिंग के प्रकार पता होना चाहिए, तभी आप इस कला के क्षेत्र में ख्यति प्राप्त कर सकते है. चित्रकला में भी कलाओ का संगम है. यह इस प्रकार है:-
- पोर्ट्रेट
- स्टील लाइफ
- फाईन आर्ट
- राइटिंग
चित्रकला बनाना कैसे सीखें?
एक पेंटिंग बनाने के लिए आपको पता होना चाहिये की आप इस कला के क्षेत्र में निपुण है. आपको अपनी कला की शुरुआत करने से पहले चित्रकला की प्रथम सीडी से शुरुवात करनी होगी. पेंटिंग की शुरुवात अच्छे पेंसिल स्केच से होती है. अच्छा स्केच एक अच्छे कलाकार की पहचान है.
अगर आप अच्छे स्केच आर्टिस्ट है, या अपने चित्रकला की शुरुवात की है या करना चाहते है तो बाज़ार में आपको चित्रकला की सामग्री आसानी से उपलब्ध हो जाएगी. पेंटिंग बनाने की सामग्री खरीदने में ज्यादा खर्चा भी नहीं आता है.
पेंटिंग बनाना सिखने के लिए A4 साइज के सफ़ेद पेपर, पेंसिल ,कटर व रब्बर चाहिए. ये सब सामान ज्यादा महंगे भी नहीं होते है. ये सामग्री लाने के बाद आप स्केच की तेयारी करे जब तक स्केच में सफाई न आ जाए तब तक अच्छे स्केच का अभ्यास करे.
इसके अलावा अगर आप पेंसिल स्केच में अच्छे है और पेंटिंग करना कहते है इस फिल्ड में भी आपको कई प्रकार की सामग्री खरीदनी होगी इसमे केनवास,ब्रश,कलर व TUTORIALS लाने होंगे जो एक अच्छे पेंटर को चाहिये.
ये भी पढ़े :- ग्राम पंचायत में कितना पैसा किस काम के लिए आया ऐसे जानिये.
पेंटिंग बनाने के लिए किन किन चीजों की आवश्यकता होती है?
एक सफल पेंटर चित्रकार हमेशा चित्रकला बनाने की सामग्री अच्छी गुणवता वाली ही इस्तेमाल करता है. यह सब सामग्री आसानी से बाजार में सस्ते दामो में उपलब्ध है. आपको निचे लिखे निन्मलिखित सामानों की आवश्यकता होगी./
- केनवास- केनवास बोर्ड व केनवास फ्रेम
- ब्रश- फेबर हेयर ब्रश,लॉन्ग हेयर ब्रश व हार्ड एंड सॉफ्ट हेयर ब्रश
- कलर- वाटर बेस कलर,ऐक्रेलिक कलर व आयल कलर
- टुटोरिअल्स
- पेंटिंग स्टेंड
ये भी पढ़े :- एक मिनट में किसी भी की-पेड मोबाइल का लॉक ऐसे तोड़े.
चित्रकला में करियर कैसे बनाये?
अगर आप पेंटिंग में करियर कैसे बनाये के बारे में सोच रहे है तो तो आपको 2 तरह के विकल्प मिल जायेंगे. आपको फैसला लेना होगा की आप ये कैसे करे.
- बारहवीं कक्षा 50% अंको के साथ उत्तीर्ण करने के बाद BFA का कोर्स ले सकते है. BFA का पूरा नाम बैचलर इन फाइन आर्ट्स है. कोर्स को पूरा करने के बाद आप एक पेंटर के रूप में अपना करियर बना सकते हैं.
- आप बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Diploma in Sketch Art या Diploma in Painting दोनों में से कोई एक कोर्स कर लें. उसके बाद आप पेंटिंग में अपना करियर बना सकते हैं.
ये भी पढ़े :-किसी भी मोबाइल पर अपने फ़ोन से अपनी पसंद के नंबर से फ़ोन करे.
अभी तक आपने जाना Chitrakala Kya Hai?, पेंटिंग क्या है? और पेंटिंग बनाना कैसे सीखे? अगर चित्रकला बनाना कैसे सीखें? के बारे में आपका कोई सवाल है तो हमे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है. उम्मीद करते है की यह आर्टिकल आपको पसंद आई होगी होगी.
ये भी पढ़े :-
Leave a Reply