हम बात करेंगे UPI सिस्टम के बारे में, जिससे पेमेंट करने वाला आपके मोबाइल नंबर पर पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है और वह पेमेंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर हो जाता है. अब मोबाइल का इस्तेमाल कॉल करने और सोशल मीडिया पर चेट्स, विडियो देखने और सेल्फी लेने तक का नहीं रह गया. यू पि आई जैसे भुगतान प्रणाली के आ जाने से ऑनलाइन सामान खरीदना और पैसे भेजना बहुत आसान काम हो गया है.
मोबाइल पर Immediate Payment Service के आने से यह आपके लिए बहुत खास डिवाइस बन गया है. इस छोटे से स्मार्ट-फ़ोन ने बैंक की जगह ले ली है, बैंक से सम्बन्धित सभी कार्य घर बैठे होने लगे है. आपको किसी के अकाउंट में पैसे बजने हो, या अपने खाते में मंगवाने हो यह सब UPI App मोबाइल में इस्तेमाल करने से हो जाता है
UPI App क्या है और इस पर आईडी कैसे बनाते है?
यह एक मोबाइल एप्लीकेशन है. जिसे नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया (NPCI) द्वारा विकसित किया है. आपके बैंक अकाउंट से इस मोबाइल एप के जरिये किसी को भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते है. इसके इस्तेमाल से पैसा भेजना whatsapp पर मैसेज भेजना जितना आसान है.
UPI की Full Form “Unified Payment Interface” है. इसका पूरा नियंत्रण RBI रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के हातो में है. सभी बेंको ने अपने ग्राहकों के लिए इस एप्लीकेशन को Google Play Store पर उपलब्ध करा दिया गई. ये पैसे के लेनदेन करने भर का सिस्टम नहीं है. इसमें आपको मोबाइल रिचार्ज, बिल पे करने जैसी कई सुविधाए मिलेगी.
UPI पर अकाउंट बनाने के लिए आपके बैंक खाते से मोबाइल नंबर जुड़ा होना और ATM कार्ड होना चाहिए. आप स्वयं कुछ स्टेप्स पुरे करके अपना UPI अकाउंट बना सकते है. इसके द्वरा किये गए लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित होते है.
ये भी पढ़े :- जानिए Bhim App मोबाइल में कैसे इस्तेमाल करते है?
UPI काम कैसे करता है?
इस पर अकाउंट बनाने के बाद एक वर्चुअल पेमेंट एड्रेस मिलता है. जब आप अपने बैंक अकाउंट को यू पि आई से लिंक करते है, तो वर्चुअल पेमेंट एड्रेस लेन-देन का पता बन जाता है. यह आपके बैंक अकाउंट और फ़ोन नंबर से जुड़ा होता है. इसके बाद पेमेंट रिसीव करने के लिए सामने वाले को बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड देने की जरुरत नहीं पड़ती. बस आपको आपना मोबाइल नंबर देना पड़ता है. पेमेंट करने वाला आपके मोबाइल नंबर से पेमेंट रिक्वेस्ट प्रोसेस करता है, उसके बाद इस मोबाइल वालेट द्वारा पेमेंट आपके बैंक खाते में आ जाती है.
अपने मोबाइल में UPI App Download कैसे और कहा से करे?
एंड्राइड यूजर य़ुपीआइ एप्लीकेशन को Google Play Store पर जाकर डाउनलोड कर सकते है. IOS यूजर एप्पल स्टोर से अपने फ़ोन में UPI app Install करे. नीचे सभी बैंक के एप्स install करने के link दिए गए है. आपको अपने बैंक के अनुसार लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड करना होगा.
NO. | बैंक का नाम | UPI ऐप्प डाउनलोड करने का लिंक |
1 | पंजाब नेशनल बैंक | Click here to Download PNB UPI App |
2 | यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया | Click here to Download United UPI App |
3 | यूनियन बैंक | Download Union Bank UPI App |
4 | विजया बैंक | Click here to Download Vijay Bank UPI App |
5 | यूको बैंक | Click Here to Download UCO UPI App |
6 | एक्सिस बैंक | Click Here to Download Axis Bank UPI App |
7 | आई सी आई सी आई बैंक | Click Here to Download ICICI UPI App |
8 | केनरा बैंक | Click Here to Download Canara Bank UPI App |
9 | केनरा बैंक | Click Here to Download SIB UPI App |
10 | कर्नाटक बैंक | Click Here to Download KBL UPI App |
11 | TJSB सहकारी बैंक | Click Here to Download TranZapp UPI App |
12 | कैथोलिक सीरियन बैंक | Click Here to Download CSB UPI App |
13 | बैंक ऑफ महाराष्ट्र | Click Here to Download MAHA UPI App |
14 | DCB बैंक | Click Here to Download DCB UPI App |
15 | फ़ेडरल बैंक | Click Here to Download Lotza UPI App |
ये भी पढ़े :- जाने Whatsapp Expiring Media फीचर क्या हैं? View Once ऑप्शन कैसे काम करेगा?
यूपीआई आईडी कैसे बनाये?
यूपीआई आईडी बनाने का तरीका बहुत आसन है. पर UPI ID रजिस्ट्रेशन करने से पहले कुछ जरुरी बाते आपको पता होना चाहिए तभी आपकी ID बन सकती है .
- भारत के किसी भी बैंक में आपका अकाउंट होना चाहिए.
- बैंक खाते से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए.
- Registered मोबाइल मोबाइल नंबर में कम से कम 1 रूपए या SMS बैलेंस होना चाहिए.
- आपके पास ATM कार्ड होना चाहए.
- एक Android या IOS फ़ोन होना चाहिए और उसमे वही सिम लगी होनी चाहिए जो आपके बैंक के खाता से जुड़ा है.
- फ़ोन इंटरनेट से कनेक्ट होना चाहिए.
Steps for Create UPI Id and Register.
Steps 1:- सबसे पहले फ़ोन में यूपीआई एप्लीकेशन install करे.
Steps 2:- एप्प खोले एक मैसेज दिखेगा Your Device Is Not Registered With The PSP आप Accept पर क्लिक करे.
Steps 3:- सिम का नंबर दिखेगा अकाउंट से नंबर कनेक्ट है इसलिए Yes पर क्लिक करे.
Steps 4:- अब UPI Registration का फॉर्म खुलेगा उसमे मांगी गयी जानकारी भरनी है.
ये भी पढ़े :- देखे PACL का पैसा अब तक कितने लोगो को मिल गया है? – 2020
Steps for UPI Registration.
यहाँ से अब UPI में Register करने की process शुरू होती है. यहाँ आपको अपने एटीम कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी. सबसे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म पूछी गयी जानकारी भरनी है.
Steps 1:-
- आपको Virtual Address बनाना है. यह आपके यूपीआई का एक पता होता है. ठीक वैसे ही जैसे ईमेल आईडी होता है. पैसे भेजने या रिसीव करने पर यह आईडी दिखाई देती है.
- नाम में अपना नाम डाले.
- सरनाम में अपने नाम का आखरी शब्द डाले.
- मेल आईडी में अपना ईमेल एड्रेस डालना है.
- Secret Question में किसी एक प्रशन को पसंद करके नीचे उसका उत्तर भरे.
- बैंक नाम में अपने बैंक का नाम select करे.
- आखरी में Term & Conditions के Agree टिकमार्क करे और Next वाले बटन पर क्लिक कर दे.Stepss
Steps 2:- एक पेज खुलेगा उसमे Virtual Address के साथ आपके बैंक का नाम दिखेगा. और आपके बैंक खाते के आखरी 4 अंक दिखेंगे. आपको रजिस्टर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Steps 3:- अब आपको पासवर्ड डालना है, याद रहने वाला अपनी पसंद का पासवर्ड डाले. याद रखे इसी पासवर्ड की मदद से आप अपनी आईडी लॉग इन कर पाएंगे. फिर से वही पासवर्ड Conform Password के बॉक्स में डालना है.
Steps 4:- लास्ट में आपको Set App Password के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Steps 5:- एक Notifications दिखेगा उसमे आपको SET UPI PIN पे क्लिक करना है.
Steps 6:- आपका अकाउंट नंबर दिखाई देगा उसके ठीक निचे एटीम कार्ड का आखरी 4 अंक और एक्सपायरी डेट भरकर सबमिट करना है.
Steps 7:- आपके मोबाइल पर एक OTP वन टाइम पासवर्ड आएगा. ऐप में OTP भरे और उसके निचे Set MPIN में याद रहने वाला MPIN भरे और सबमिट कर दे. अब आपका UPI PIN Create हो गया है. जब भी आप किसी को पैसा भेजंगे यह यूपीआई पिन एटीएम पासवर्ड की तरह काम करेगा.
congratulation! आपके फ़ोन पर UPI Id और यूपीआई पिन बन गया है.
ये भी पढ़े :- प्रधानमंत्री आवास योजना की पूरी जानकारी.
यूपीआई आईडी में मिलने वाली ख़ास सुविधाए.
- आप अपने बैंक अकाउंट का बैलेंस देख सकते है.
- एक से ज्यादा बैंक खाते कनेक्ट करके ट्रांजेक्शन कर सकते है.
- इसमें फंड ट्रान्सफर करने के बाद तुरंत पैसा खाते में पहुच जाता है.
- ये वर्ष के 365 दिन इस्तेमाल किया जा सकता है. बैंक की छुट्टियों वाले दिन भी पैसे भेज सकते है.
- इसमें आप अपने एक से ज्यादा अकाउंट को जोड़ के ट्रांजेक्शन कर सकते है.
- अगर किसी के यू. पी. आई. आईडी नहीं है, तो उसके बैंक डिटेल्स डालकर आप पैसे ट्रान्सफर कर सकते है.
- बिना एम पिन डाले किसी के भी खाते में पैसे ट्रान्सफर नहीं होगा.
- इसमें बिजली, गैस बिल पे, मोबाइल रिचार्ज करने और ऑनलाइन शोपिंग का पेमेंट करने जैसी अनेक सुविधा मिलेगी.
- इस ऐप से डायरेक्ट किसी प्रकार की समस्या की सिकायत कर सकते है.
दोस्तों अभी आपने जाना UPI App Kya Hai?, यूपीआई पिन कैसे बनाया जाता है? और Mobile me UPI Id कैसे बनाते है? यह जानकारी आपको कैसी लगी हमे जरुर बताये. अगर आप इसके बारे में कुछ पूछना चाहते तो comment करे हम आपके सभी सवालो का जवाब देने में ख़ुशी होगी.
इस वेबसाइट प्रकाशित होने वाली नयी-नयी जानकारी को पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज Digital New Hunt को लाइक जरुर करे.
ये भी पढ़े :-
- Online FIR कैसे दर्ज करे? पुलिस स्टेशन जाये बिना एफआईआर करने का तरीका.
- Online FIR कैसे दर्ज करे? पुलिस स्टेशन जाये बिना एफआईआर करने का तरीका.
- ग्राम पंचायत में कितना पैसा किस काम के लिए आया ऐसे जानिये.
- FAU-G गेम क्या है? जानिए अक्षय कुमार के फौजी गेम के बारे में पूरी जानकारी.
- Airtel Number की कॉल हिस्ट्री, डिटेल्स और कॉल रिकॉर्डिंग ऐसे निकले.
Thank you for sharing such great information. It has help me in finding out more detail about Upi i am interested and would like to know more about this field and wanted to understand the details about Upi app